नालंदा:- विश्व प्रसिद्ध खाजा नगरी सिलाव में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में सिलाव बायपास पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया। सड़क और नाले को अतिक्रमण कर स्थायी रूप से बसे दर्जनों दुकानों को हटाया गया। दरअसल, सिलाव बायपास पर अतिक्रमण कर सड़क पर ही कई दर्जन दुकान खोल दी गई थीं। इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। साथ ही, सामुदायिक शौचालय और पेयजल के लिए लगाए गए चापाकल के पास दर्जनों मुर्गा मछली की दुकान स्थायी रूप से खुली रहने से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा, मुख्य मार्ग के दोनों तरफ निर्मित नाले को भी अतिक्रमण कर लिया गया था। इससे मुख्य मार्ग के किनारे पैदल चलना राहगीरों के लिए दूभर हो गया था। आये दिन पक्की सड़क तक को भी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। इससे मार्ग पर वाहन के आवागमन में कठिनाई हो रही थी। नगर प्रशासन के द्वारा महीनों से अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने हेतु माइकिंग और दुकानदारों को नोटिस की जा रही थी। बावजूद अतिक्रमण कर बसे लोगों के द्वारा खुद से कोई भी पहल नहीं की गई। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया गया और स्थायी रूप से अतिक्रमण कर डटे लोगों पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी भावना ने बताया कि सड़क और नाले की अतिक्रमण से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। लगातार अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लिए जाने के लिए नगर कार्यालय के द्वारा नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई असर नहीं होने के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अब से जो भी दुकानदार चाहे वह खाजा दुकानदार हो या अन्य दुकानदार, यदि नाले को अतिक्रमण करते देखे गए तो वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।इस अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी भावना के साथ-साथ सीओ शम्भू मंडल, राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार पवन सहित सशस्त्र महिला और पुरुष बल मौजूद रहे।
Related Stories
September 22, 2024