नालन्दा:- बिहार थाना क्षेत्र के खंदकमोड मुख्य बाजार में शनिवार देर रात उस वक्त अचानक अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ खंदकमोड़ चौक पर प्रेम प्रसंग मामले को लेकर तीन राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी की आवाज को सुनकर वहां के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद कर भाग निकले। चंद पलों में भीड़ भाड़ बड़ा बड़ा इलाका सन्नाटे में तब्दील हो गया। जिस जगह पर यह गोलीबारी की घटना घटी है। उसी जगह पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं वहां पर स्थित अंबेडकर लॉज के छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कुछ लगा नहीं है। वही बिहार थाना पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में ही इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जिस जगह पर बदमाशों ने यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया वहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद बदमाशों को कानून का खौफ नहीं दिखा।
Related Stories
December 6, 2024