बिहार शरीफ । आगामी पर्व त्योहार को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में अभी से ही पुलिस की सजग व मुस्तैद दिख रही है । सभी पर्व त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रैप की एक कंपनी को बुलाई गई है। मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र में जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास व बदमाशों में खौफ का माहौल बनाया गया । इस मौके पर नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जवानों द्वारा सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि गलियों में भी फ्लैग मार्च करवाकर पदाधिकारी और जवानों को क्षेत्र के बारे में पूर्व से जानकारी दी जाएगी । ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को नियंत्रित कर सकें ।
Related Stories
January 11, 2025