NALANDA :- शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के ककड़िया गांव में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा में 202 महिला श्रद्धालुओं ने गंगा जल से भरे कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए लोहड़ी और इब्राहिमपुर गांव का भ्रमण किया। शोभा यात्रा में शमिलकश्रद्धालुओं ने शिव गीत के धुनों पर थिरकते देखे गये। हर हर महादेव…,बोल बम….के नारों से मेयार पंचायत गूंज उठा। कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ।कलश शोभा यात्रा के बाद पुरोहित आचार्य अखिल रंजन पांडेय, आचार्य लव शास्त्री व आचार्य कुश शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ पंचाग पूजन का कार्य किया। पंचाग पूजन के बाद मंडप प्रवेश कार्य किया गया। सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर मेयार पंचायत भक्तिमय हो गया।ग्रामीण मृत्युंजय कुमार,सूरज कुमार,नकुल शर्मा,बंटी यादव,विनय शर्मा,रंजीत यादव,मंटू यादव,उमेश यादव,पिंटू कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के देवी स्थान के समीप पुराने शिव मंदिर का नये ढंग से जीर्णोद्धार किया गया है। नव निर्मित शिव मंदिर में भगवान शंकर,माता पार्वती,गणेश,कार्तिकेय व नंदी की मूर्ति स्थापित किया जायेगा। इसी को लेकर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ 24 जून को कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू किया गया है। 25 जून को अरणि मंथन,बेदी पुजन ( जलाधिवास), 26 जून को वेदी पुजन, अन्नाधिवास ( वस्त्राधिवास ), 27 जून को वेदी पुजन,महास्नपन , नगर भ्रमण (शय्याधिवास ),28 जून को वेदी पूजन व प्राण प्रतिष्ठा, 29 जून को वेदी पूजन व सामूहिक रुद्राभिषेक, 30 जून को वेदी पूजन,पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं सातों दिन शाम में श्री मद भागवत कथा भी होगा। कथा वृंदावन के कथा वाचिक पूज्या किशोरी कृष्ण नन्दनी जी के द्वारा किया जायेगा।