दस्तक प्रभात प्रतिनिध
NALANDA:- शनिवार को 17 नंबर मोड़ से नूरसराय पथ पर बड़े भारी वाहनो का परिचालन दिन भर जारी रहा। हालांकि नूरसराय के हिलसा रोड चौराहा पर पुलिस ड्यूटी पर दिनों भर तैनात दिखे। पर पुलिस के मौजूदगी में बड़े व भारी वाहनों का परिचालन जारी ही रहा। बताते चले कि अनुमंडल कार्यालय , बिहारशरीफ (गोपनीय शाखा) के द्वारा संयुक्तादेश के तहत सोहसराय 17 नंबर से नूरसराय जाने वाले पथ में प्रातः आठ से अपराह्न आठ बजे तक बड़े वाहन जैसे ट्रक,हाइवा, ट्रैक्टर आदि बड़े भारी वाहनों का प्रवेश 23 जून से अगले आदेश तक पूर्णतः प्रबंधित किया गया है। पर 24 जून को आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नूरसराय बाजार से बड़े व भारी वाहनों का परिचालन जारी है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है बड़े व भारी वाहनों के आवागमन से सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। सभी बड़े भारी वाहन नूरसराय से भागन बिगहा वायपास होते हुए पचासा मोड़ से 17 नंबर होते हुए कारगिल चौक की ओर जायेगी व कारगिल चौक के तरफ से आने वाले बड़े भारी वाहन 17 नंबर – मोरा पचासा होकर जाएगी।इस आदेश को अक्षरशः अनुपालन कराने के लिए सोहसराय, नूरसराय थानाध्यक्ष व यातायात थाना को अपने स्तर से आवश्यक करवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।