NALANDA:- शुक्रवार देर शाम किसी लूट पाट एवं अन्य घटना को अंजाम देने कि फिराक में रहे दो अपराधी को देशी कट्टा, चार ज़िंदा कारतूश एवं एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ पावापुरी पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी का पूर्व इतिहास होने के कारण पुलिस मामला दर्ज कर छान बीन कर रही है।इस संबंध में एक प्रेस रिलीज कर बताया गया कि पावापुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नानन्द रोड किनारे नवलेश सिंह के मकान के पास दो लोग अपराधकर्मी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसके उपरांत थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बाल के साथ सूचित स्थल पर पहुंचकर दोनों लोगों को धर दबोचा गया और तलाशी ली गयी। तालशी के क्रम में दोनों के पास एक देशी कट्टा, चार ज़िंदा कारतूश एवं एक काला लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
इसके बाद दोनों अपराधियों को थाने लाया गया और पूछ ताछ की गयी जिसमें बताया कि एक घोसरावां निवासी सुबोध सिंह का पुत्र राजू कुमार 19 वर्षीय एवं दूसरा पोखरपुर के गोरेलाल पासवान का पुत्र 18 वर्षीय सुमित कुमार है। इसके साथ है सुमित कुमार का आपराधिक इतिहास भी शामिल है ।
पूछ ताछ के बाद दोनों अपराधी के विरुद्ध गिरियक थाना में काण्ड संख्या 285/2023 धारा -25(1-B)-a/26/35 आर्म्स एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछ ताछ की जा रही है। हलांकि किस प्रकार की घटना को अंजाम देने के फिराक में दोनों लोग थे यह खुलासा नहीं किया गया है।
छपामारी दल के साथ पु अ नि रविन्द्र कुमार थाना अध्यक्ष के अलावा सिपाही शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार, एवं शुभांकर कुमार शामिल थे।