NALANDA :- सदर अस्पताल एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के संग देखकर आग बबूला होते चप्पल से दोनों की पिटाई करने लगी । महिला की पिटाई करने हे अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गई ।
पिटाई कर रही महिला का जूली कुमारी का आरोप है कि 10 साल पूर्व उसकी शादी रामचंद्रपुर निवासी प्रेमजीत से हुई थी । उसके दो बच्चे भी हैं । इसी बीच उसके पति ने चुपके से नवादा में दूसरी और शादी कर ली है और बच्चों की परवरिश में कोई खर्च भी नहीं देता है ।
आज वह अपना इलाज कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल आई हुई थी । इसी दौरान अपने पति को उस महिला के साथ देख ली इसके बाद उसने बीच सड़क चप्पल और लात गुस्से से पिटाई करने लगी ।
जबकि युवक प्रेमजीत का कहना है कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने सोहसराय सूर्य मंदिर में नवादा की अनिशा कुमारी से दूसरी शादी कर ली है । वह उसी के साथ रहना चाहता है ।