NALANDA :- डुमरावां गांव के अति पिछड़ा टोला में देवस्थान के बगल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 7 लाख 85 हजार से नवनिर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल को आप देश स्तर पर उतारने की जरूरत है। बिहार में हुए कार्यों का डंका देश से लेकर कई प्रदेशों में बज रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गांव के विकास का जो सपना देखा था उसे बिहार की धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उतारने का काम किया है।
गांव को स्मार्ट बनाने का काम किया जा चुका है सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत हर खेत को पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र की सरकार बिहार के सौतेलापन व्यवहार कर रही है बिहार के हर योजनाओं में कटौती कर रही है बिहार के लोग सब केन्द्र सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं नाइंसाफी को देख रहे हैं आने वाले समय में उसका जवाब बिहार की जनता देने का काम करेगी।
बिहार में क्षेत्रों पर वर्गों का न्याय के साथ विकास के कारवां को मूर्ति रूप देने का काम किया जा रहा है। हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है वही केंद्र की सरकार जुमलेबाजी कर लोगों को भ्रमित कर ठगने का काम कर रही है। देश में महंगाई से जनमानस का बुरा हाल है युवा बेरोजगार हैं किसान बेहाल हैं और उद्योगपति मालामाल हैं ऐसी सरकार को आने वाले समय में बिहार की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर धनंजय कुमार देव ,जदयू नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि जितन चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ,नरेंद्र पटेल ,टुन्नी कुशवाहा, मनोज मुखिया, रंजीत चौधरी, लल्लन कुशवाहा ,सकलदीप कुमार ,इंदु चौहान, दिनेश साव, शैलेंद्र कुमार, छात्र नेता सनी पटेल ,संजीत यादव ,उपेंद्र कुमार दिलवाला, संजीत पटेल ,अंकित कुमार, रविंद्र कुमार ,नरेश चौधरी, मनोज कुमार ,किशोर कुणाल आदि लोग उपस्थित थे।