
NALANDA :- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। विगत वर्ष मुख्यमंत्री की यात्रा के क्रम में प्राप्त हुए परिवाद/मांग पत्रों से संबंधित 1155 मामले का निष्पादन संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया गया है। लंबित मामलों में से जो निष्पादन योग्य हैं, उन्हें संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन हेतु नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जो मामले निष्पादन योग्य नहीं हैं, उनमें स्पष्ट कारण सहित प्रतिवेदन अपलोड करने को कहा गया।जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित लंबित मामलों में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को विभागीय प्रावधान के अनुरूप यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। न्यायालय से संबंधित वादों में ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में भी निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।आसन्न पंचायत उपचुनाव, नगर पालिका चुनाव एवं मलमास मेला के आयोजन को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को कोषांग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय बद्ध कार्य योजना के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।