मद्य निषेध विभाग में सिपाही के पद पर बहाली का मामला
NALANDA :- रविवार को सदर आलम मेमोरियल स्कूल कागजी मुहल्ला में केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आयोजित उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में सिपाही के पद पर बहाली हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा था उसी दौरान थानाध्यक्ष, बिहार को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त परीक्षा केन्द्र के बाहर एक लड़का एवं एक लड़की के द्वारा वाकी टॉकी से बातचीत कर परीक्षा केन्द्र में कदाचार करवाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के क्रम में थानाध्यक्ष, बिहार के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त परीक्षा केन्द्र पर छापामारी की गई तो एक लड़का एवं एक लड़की को वाकी टॉकी पर बातचीत करते हुए देखा गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों के द्वारा विधिवत दोनों को अभिरक्षा में लिया गया अभिरक्षा में लिये गये हसीना कुमारी के पास से ओपो कम्पनी का एक बड़ा टच मोबाईल सेट तथा वॉकी टॉकी, काला रंग का इयर फोन तार लगा हुआ बरामद किया गया तथा सौरभ कुमार के पास से भी एक वॉकी टॉकी तथा एक रियल मी कम्पनी का बड़ा स्क्रीन टच मोबाईल सेट बरामद किया गया। सौरभ कुमार के पीठ पर रखा एक बैग को भी बरामद किया गया जिसकी तलाशी लेने पर एक बाईंडींग किया हुआ कॉपी जिसमें एक लाख चालीस हजार लेन देन का हिसाब अंकित किया हुआ, एक ब्लूटूथ डिवाईस छोटा, दो छोटा बैट्री तथा एक बाँकी टॉकी का चार्जर सिपाही भर्ती से संबंधित निर्गत प्रवेश पत्र धर्मेन्द्र कुमार का बरामद किया गया। परीक्षार्थी धर्मेन्द्र कुमार को उक्त केन्द्र से गिरफ्तार किया गया है हसीना कुमारी के पास से बरामद मोबाईल का व्हाट्सएप चेक करने पर जी०आई०सी० एक ग्रुप बना रहना पाया गया। उक्त ग्रुप में विभिन्न नम्बरों का कुल उनचालीस नम्बर ज्वाईन थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर परीक्षा में वॉकी टॉकी के माध्यम से चोरी कराने की बात स्वीकार की गई है तथा इस सेंटिग गिरोह के मुख्य सरगना विकास कुमार को रहना बतलाया गया है।