NALANDA : स्थानीय परिवहन कार्यालय के नजदीक एंजल हॉस्पिटल में एक महिला को पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद सफल ऑपरेशन के सहारे 7 किलो 200 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया । मरीज धरहरा गांव निवासी कुमारी विभा के परिजनो ने बताया कि विगत 5 – 6 वर्षों से पेट दर्द हलका दर्द होने के साथ पेट में सुजन बढता जा रहा था 5 मई को विभा के पेट में अचानक दर्द बढने के बाद उन्हें हमलोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ राजीव नयन एवं रेनू प्रिया जांच करने के बाद ट्यूमर होने की पुष्टी कि परन्तु प्लेटलेट कम रहने के कारण उस समय आप्रेशन नही किया गया ।प्लेटलेट सामान्य आने के बाद रविवार को आप्रेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला गया तथा वह खतरे से बाहर है। ।इस संबंध में चिकित्सक डॉ राजीव नयन एवं डॉ रेणू प्रिया ने बताया कि यदि ऑपरेशन सही समय पर नहीं होता तो मरीज जान पर खतरा था। उन्होने बताया कि निकाले गये ट्यूमर को जांच के लिए भेजा गया है।