
समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप
NALANDA :- शहर के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा ली जा रही है। वहीं कुछ परीक्षार्थी विलंब से सेंटर पहुंचे तब तक परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो चुका था। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। नगर थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल के समीप दर्जनों परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया, जब परीक्षा केंद्र का गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थी बीच सड़क पर उतर आए और थोड़ी देर के लिए आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली, गश्ती दल मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई, तो कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ चली गई। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट भी की है।सिपाही भर्ती परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। इसके कारण वे लोग परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। जबकि कई सेंटरों पर 9:00 बजे के बाद भी परीक्षार्थियों की एंट्री ली गई है। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने ट्रैफिक का हवाला देते हुए लेट होने की वजह बताई। मामला जो भी हो अलग-अलग केंद्रों पर 100 से भी अधिक परीक्षार्थी लेट पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए हैं।वहीं मौके पर एक अधिकारी ने बताया कि समय अनुसार ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद हुआ है परीक्षार्थियों का आरोप बेबुनियाद है। समय से परीक्षार्थी अपने केंद्र नहीं पहुंच सके इसलिए ये लोग परीक्षा से वंचित रह गए हैं।दरअसल केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती द्वारा मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर बिहार शरीफ के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो गई है जो 12:00 बजे तक चलेगी। 20006 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।