नालंदा :- मंगलवार की देर संध्या देसी कट्टा के साथ दो अपराधी को कतरीसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि छाछुबीगहा मोड़ पर बीआर जीरो1डीएच 55308 नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल से दो अपराधी देसी कट्टा के साथ खड़े हैं जिसकी सूचना इन्होंने तत्काल गश्ती दल को दी तो एएसआई अबू तालिब अंसारी तथा सशस्त्र बल द्वारा अविलंब घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भार्गव कुमार उर्फ सन्नी कुमार वल्द प्रवीण कुमार तथा रितेश सिंह बल्द जनार्दन सिंह दोनों साकिन नीमी थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा के रूप में हुई हैं गिरफ्तार अभियुक्त भार्गव उर्फ सन्नी का वारसलीगंज थाना क्षेत्र कांड संख्या 685 आरोपी का है वही रितेश कुमार का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
Related Stories
April 5, 2024