नालंदा :- बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई। मामले का खुलासा मंगलवार की सुबह हुई। घटना चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा टू-लेन के विष्णुपुर रोड के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चंडी माधोपुर बाजार निवासी विजय प्रसाद के (26) वर्ष पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में किया गया है। घटना के संदर्भ में प्रकाश कुमार के भाई सूरज कुमार ने बताया कि उन लोगों की किराना दुकान माधोपुर बाजार में हैं। माधोपुर डीह के कुछ लोग उधार सामान लिए हुए है। पैसा मांगने पर भी उन लोगों के द्वारा नहीं दिया जाता है। और बार बार उधार लेने दुकान पर पहुंच जाता है। फिर से उधार नहीं देने पर गाली गलौज एवं मारपीट करता है। 20 दिन पूर्व भी उन्हीं लोगों के द्वारा दुकान पर आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में स्थानीय चंडी थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। देर शाम के बाद भाई का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उन्हीं लोगों के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रकाश कुमार अपने पिता विजय प्रसाद एवं भाई के साथ माधोपुर बाजार में जनरल स्टोर चलाते थे। बीती शाम दुकान बंद कर प्रकाश के पिता और भाई घर आ गए। वहीं कुछ काम की बात कह प्रकाश बाजार में ही रुक गया। मंगलवार की सुबह राहगीरों की नजर शव पर पड़ी, इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। शरीर के कई जगह पर धारदार हथियार के निशान हैं। बदमाशों ने बेरहम तरीके से शरीर के कई हिस्सों पर वार कर एवं गला रेत हत्या कर दी है।वहीं हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। परिजनों के द्वारा जो भी लिखित शिकायत मिलेगी। पुलिस उस पर जांच उपरांत कार्रवाई करेगी। युवक अपने पिता एवं भाई के साथ माधोपुर बाजार में किराना स्टोर चलाता था।
Related Stories
April 5, 2024