नालंदा :- बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड़ में विकास योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उमराव बिगहा में तीन लाख रूपये की लागत से ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई, बेन प्रखंड़ के अकौना पंचायत अंतर्गत अकौना में नौ लाख तिरानवे हजार की लागत से पीसीसी ढलाई का उद्धाटन, अकौना पंचायत के तोडल बिगहा गांव में छह लाख की लागत वाली सीढ़ी घाट का शिलान्यास, अकौना में पांच लाख इक्यावन हजार की लागत से सड़क मरम्मति एवं पीसीसी ढलाई का शिलान्यास, अकौना में दो लाख 61 हजार की लागत से ईंट सोलिंग, नाला एवं पीसीसी ढलाई का उद्धाटन किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार में शहर के साथ साथ गांवों के विकास का भी काम कर रही है। गांवों के विकास से हीं देश के विकास की रफतार बढेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर क्षेत्र में विकास का काम किया गया है। हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया गया है। विकास की रौशनी से कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा। जिसका नतीजा है कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है। सरकार का प्रयास है सात निश्चय योजना के तहत गांवों में संपूर्ण विकास की योजनाएं पहुंच सके। इस मौके पर अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल, मुखिया प्रतिनिधि जीतू मांझी, प्रमुख पति लक्ष्मण प्रसाद, राजेश सिंह, विजय कुमार, सीताराम केवट, शैलेंद्र कुमार, अजीत सिंह, अशोक कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र प्रसाद, कारू तांती, राजीव रंजन उर्फ बबलू सहित अन्य लोग मौजूद थें।
Related Stories
April 5, 2024