नालंदा :- दीपनगर थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहे बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी । इस घटना के बाद पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए चोरी के बाइक को जप्त किया है तथा एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इससे संबंध में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी की गई बाइकों की बरामदगी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई जहां से तीन वाहन चोर गैंग के सदस्यों का उद्घाटन किया साथ ही एक किशोर को हिरासत में लिया गया है पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही है थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल , दरोगा सुनील कुमार , राजेश रंजन एवं पुलिस बल शामिल थे ।