बिहारशरीफ । बिहार थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी संजय यादव ,पिता मिथलेश यादव ,गांव नकटपुरा काशोचक को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी पिछले छह वर्षों से पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था और कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुका है, जिनमें हत्या, लूट और अन्य संगीन वारदातें शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया और अपराधी को धर दबोचा। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बहाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम रविन्द्र कुमार, गुलाम मुस्तफा, मिथलेश कुमार पंडित, मोहम्मद रिजवान, रौशन कुमार, रवि कुमार, गौरव कुमार सिंह, पवन कुमार, राकेश कुमार सिंह सहित थाना रिजर्व गार्ड के बल ने अहम भूमिका निभाई।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024