
नालंदा :- सदर अस्पताल कैम्पस में 272 बेड का मॉडल समेत तीन अस्पतालों का राजकोट से रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वचुअर्ल सिस्टम से उद्घाटन किया। मॉडल अस्पताल में ट्रॉमा वार्ड में चार समेत 212 बेड की पूरी तरह से आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों के साथ सभी तरह के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, 30-30 बेडों के सामुदायिक अस्पताल परवलपुर व सिलाव का भी उद्घाटन किया गया। अब इन अस्पतालों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की भी संख्या बढ़ेगी। इससे रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं केन्द्रीकृत वातानुकूलित मॉडल अस्पताल में एक ही छत के नीचे जांच, दवा व इलाज की सभी सेवाएं मिलेंगी।

सांसद कौशलेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मॉडल अस्पताल खुलने से लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। हमारा लक्ष्य लोगों तक आधुनिक चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराना है। नया भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अब यहां से रोगियों को रेफर नहीं किया जाएगा। सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ काम बाकी हैं। मार्च तक सभी काम पूरा हो जाएंगे। इसके बाद नए मॉडल अस्पताल में सभी तरह की सेवाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जी प्लस-फाइव (छह तल्ला) अस्पताल भवन में लिफ्ट से लेकर अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है। हर तल्ला पर स्ट्रेचर ले जाने की भी व्यवस्था है। कार्यक्रम में मेयर अनीता देवी, डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, डीएस डॉ. अशोक कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, धनंजय कुमार देव, संजय कुशवाहा, डॉ. शशिकांत कुमार टोनी अन्य मौजूद थे।