नालंदा :- 23 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव 2024 जो कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ से लैस करने के लिए एक अभिनव कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का विषय ” युवाओं की आवाज: राष्ट्र के परिवर्तन के लिए संलग्न हो और सशक्त बनें” थीम पर गिरियक प्रखंड के ग्राम सकचुसराय निवासी रविन्द्र प्रसाद माता संजू देवी की पुत्री सिंपल कुमारी ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर अब राज्य स्तर पर अपना परचम लहराएगी।
इसके लिए युवाओं में खुशी का माहौल है अब ये युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गई है। उन्होंने कहा कि छोटी सी गांव में रहने वाले युवाओं को राष्ट्रीय मंच देने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन को धन्यवाद देना चाहती हूं साथ में लाल कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष विकाश कुमार,सहयोगी अंजू कुमारी, प्रभाकर कुमार,आनंद राज ,अंजली कुमारी एवम एन बाई के एस के जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी मैम एवम तमाम अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं इन्होंने समय समय पर हमें मार्गदर्शित करते रहें हैं। तथा सभी ने सिंपल कुमारी को बधाई और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकाश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि लड़कियों को उड़ने के लिए पंख मिल जाए, तो आसमान छोटी पड़ जायेगी। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिसंबर 2017 में मन की बात कार्यक्रम में युवाओं के विचारों को देश की आवाज बनाने के लिए अपना विचार व्यक्त किए थे तभी से ये हर वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव आयोजित होते आ रहा है और आज युवाओं की आवाज गांवों से सीधे सदन तक पहुंच पा रही है। नेहरू युवा केंद्र संगठन सुदूर गांवों में असंगठित युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न विधाओं जैसे खेलकूद,भाषण,पेंटिंग, स्किल डेवलपमेंट, इत्यादि कार्यक्रमों में मंच प्रदान कर प्रतिभाओं का निखारने की काम करती है।