नालंदा :- बुधवार को बिहार शरीफ में नालंदा जिला फेयर प्राइस डीलर्स की बैठक में जारी रहा जन वितरण विक्रेताओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। विक्रेताओं की मांगों में सहमति ना मिलने के कारण यह हड़ताल अब तक सफल रही है। बिहार शरीफ श्रमकल्यात केंद्र के मैदान में हुई इस बैठक में नालंदा के जिला महामंत्री बरूण कुमार सिंह और फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री कृष्णा कुमार ने समेत कई अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति थी। वैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री ने मांगों की विशेष रूप से पुनरावृत्ति और नई मांगों को लेकर बहस की। इसके बावजूद, अब तक सरकार के स्तर पर डीलर प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु बुलाया नहीं गया है और विक्रेता भी इस मुद्दे में डटे हुए हैं। विक्रेताओं ने अपनी मांगों में सुनिश्चितता के लिए 50,000 रुपया मासिक आमदनी और अन्य मांगें रखी हैं। उनकी मांगों के तहत, ऑल इंडिया स्तर पर 5,38,000 जन वितरण विक्रेताओं को मासिक 50,000 रुपया आमदनी सुनिश्चित करने की मांग है। इसके साथ ही, बिहार के 38 जिलों में 55,000 जन वितरण विक्रेताओं को गुजरात सरकार के तर्ज पर मासिक 30,000 रुपया मानदेय की मांग रखी गई है। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों से जोड़े गए निर्देशों के आधार पर विक्रेताओं को और भी निर्दिष्ट लाभों की मांग की जा रही है।