नालंदा :- नालंदा और पटना में बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव हुए। चुनाव में नालंदा और पटना के सैकड़ों वकीलों ने मतदान किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में अधिवक्ता के हितों के लिए काम करने वाले उम्मीदवार चुने जाएंगे। नालंदा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार स्टेट बार काउंसिल में ऐसे वकीलों का चयन हो जो वकीलों के हितों के लिए काम करें। हमें उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐसे उम्मीदवार चुने जाएंगे जो वकीलों के लिए बेहतर स्थिति सुनिश्चित करेंगे।”इस चुनाव में नालंदा अधिवक्ता संघ से उम्मीदवार दीपक कुमार और रणविजय सिंह चुनाव में अपना किस्मत अजमाया है।प्रत्याशियों ने कहा, “मैं इस चुनाव में वकीलों के हितों के लिए काम करने के लिए खड़ा हूं। मैं वकीलों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना चाहता हूं।” इस चुनाव में बिहार राज्य से कुल 157 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत अजमाया है। सिर्फ नालंदा जिले में दो प्रत्याशी अध्यक्ष पर चुनावी मैदान में है। कुल 25 सदस्य का चयन होना है। जिसमे बुधवार को इस चुनाव मे 607 मतदाता ने अपना अपना मत किया।सुबह नौ बजकर 30 बजे से शाम के पांच बजे तक होगा मतदान।