4195 रिक्त पदों के लिए देशभर की 35 कंपनियां पहुंची केके यूनिवर्सिटी
700 से अधिक बेरोजगारों को मिला रोजगार
नालंदा :- बेरौटी स्थित केके यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को जॉब फेयर और अप्रेंटिसशिप मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में देश भर की सरकारी और गैर सरकारी 35 कंपनियां कुल 4195 रिक्त पदों की बहाली के लिए केके यूनिवर्सिटी पहुंची। केके यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी कंपनियों के एच आर व अन्य अतिथियों को तिलक और पुष्प के साथ स्वागत किया गया। मेले की शुरुआत आए हुए अतिथियों व कुलपति डॉ. वी. नारायणा,प्रो चांसलर ऋषि रवि, प्रो वाइस चांसलर रूमकी बंधोपाध्याय, डायरेक्टर कुमार सरोज, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जॉब मेले में हिस्सा लेने के लिए के यूनिवर्सिटी व बाहरी 6000 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम के दौरान मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन भारत सरकार के अधिकारी, के. चंद्रमौली ने आयोजित जॉब फेयर मेले को लेकर कहा कि बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, केके यूनिवर्सिटी, नेशनल अप्रेंटशिप ट्रेनिंग स्कीम के द्वारा संयुक्त रूप से जॉब मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मेले में कुल 35 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जिनके एचआर द्वारा कैंडिडेट्स का इंटरव्यू कर चयन किया जाएगा। वहीं 35 कंपनीज में 8 से 9 सरकारी सेक्टर भी शामिल है। श्री चंद्रमौली ने बताया कि पास आउट होने के बाद बच्चों को जब की तलाश होती है और कंपनियां उसको एक बेहतर कर्मचारी की तलाश होती है, इन दोनों के बीच के जो गैप हैं उसे फुलफिल करने का काम मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन करती है।
जिससे बच्चों को पास आउट होने के बाद एक बेहतर जॉब मिल सके और कंपनी को एक बेहतर कर्मचारी मिल सके। वहीं आयोजित जॉब मेले में गुजरात से आई कृष्ण मारुति कंपनी के एचआर, टीवीएस सोल्यूशन के एचआर, गुजरात से आई कंपनी डब्ल्यू आई एल के एचआर, बीएसएनएल पटना, एनटीपीसी एवं अन्य कई कंपनियों के एचआर द्वारा पंजीकृत अभियार्थियों का इंटरव्यू लेकर अपने अपने कम्पनी के रिक्त पदों अनुसार चयन किया। मौके पर जब मेले में आए अभ्यर्थियों ने भी कहा कि यह अच्छा प्रयास है कि आज केक यूनिवर्सिटी में एक साथ 35 कंपनियां जॉब देने के लिए आई है और हमें जब जानकारी मिली तो हमने इसका पंजीकरण कराया और आज हम इंटरव्यू देने के लिए आए हैं। इंटरव्यू देने के बाद अगर मुझे एक से ज्यादा कंपनियों में चयन होने का मौका मिलता है तो मैं देखूंगा कि हमारा करियर किस में बेस्ट है, मैं उसे कंपनी में अपना योगदान देने को तैयार रहूंगा।
जॉब मेले में इन कंपनियों ने 4195 रिक्त पदों पर चयन किए अभियार्थी
कृष्ण मारुति लिमिटेड, सब्रोस, जस्ट डायल, जाया हिंद, लुमैक्स, टीवीएस, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट्स एंड फॉर्गिनिग्स प्राइवेट लिमिटेड, केपी रिलायबल, बजाज, पपाप, आनंद, सोना बीएलडब्ल्यू, ईसीएस,सुजुकी, विप्रो,व्हील्स इंडिया लिमिटेड, भवन निर्माण विभाग, स्काइप्रो,बीएसएनएल बिहार, वेब्टेक,पथ निर्माण विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, रेडिकल माइंड, टीम लीज, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, बीएसएनएल पटना, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, एन एडवांस वाल्व्स, सहसरा, अल्ट्राटेक सीमेंट, वीवीडीएन टेक्नोलॉजी कम्पनियों ने हिस्सा लिया।
50 प्रतिशत से अधिक अभियार्थियो का हुआ चयन
जॉब मेले में देर शाम इंटरव्यू के बाद जारी परिणाम के अनुसार 1458 अभियार्थियों ने इंटरव्यू दिया जिसमे 783 अभियार्थियों का अलग अलग कंपनियों में चयन किया गया। और बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, नेशनल अप्रेंटशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत 223 लोगों को अप्रेंटिसशिप प्रदान किया गया।