नालंदा :- वेना थाना क्षेत्र इलाके के अरौत गांव में दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत पांच लोगों के साथ मारपीट किया। इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि दो लोग मामूली रूप से जख्मी है। घटना के संबंध में जख्मी के रिश्तेदार ने बताया कि पूर्व में किसी बात को लेकर उसके गोतिया से ही मारपीट हुई थी। जिसके बाद इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर किया गया था। इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए लगातार गोतिया के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।केस नहीं उठाने के उपरांत देर रात दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत पांच लोगों के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें तीन गंभीर लोगों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि कैसे उठाने को लेकर लगातार उन लोगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।दबंगों ने केस नहीं उठाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024