नालंदा :- दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर बड़ी पहाड़ी मामू भागिना की समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और चार माह के पुत्र को हल्की चोट लगी ।
मृतका बिहारशरीफ नगर निगम के सफाई कर्मी हीरा दास की 35 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीनिया देवी है ।
पति ने बताया कि छठ पूजा में वह बेटे के साथ मायके नूरसराय थाना इलाके के दहपर गांव आई हुई थी । आज वहां से बाइक पर अपने घर नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव लौट रहा था। वियावानी मोड़ के समीप ज्योहि पहुंचा तभी एक बाइक ने चकमा दे दिया जिससे बाइक पर बैठी महिला और बच्चा सड़क पर गिर गया । तभी पीछे से आ रही मिनी बस महिला को कुचलते हुए फरार हो गया । पति की चीख पुकार पर आसपास के लोग बच्चे और महिला को उठाकर बिहारशरीफ अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया । दीपनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी । तब तक लोग उसे अस्पताल लेकर चले गए थे । इस संबंध में अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है ।
Related Stories
January 11, 2025