नालंदा। नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना मोड़ के निकट सड़क हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अंधना निवासी राजीव पासवान की 8 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचलते हुए फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए पटना- बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को लगभग 1 घंटे तक जाम रखा। जाम के कारण सङक के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गई। काफी मसकत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। नूरसराय थानाध्यक्ष ने बताया की परिजनो के आवेदन मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।