नालंदा। इसलामपुर मुख्य बाजार मे गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया बताया जाता है की नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार अंचलाधिकारी अनुज कुमार राजस्व पदाधिकारी अजित कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाजार मे बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया बताया जाता है कि दुर्गा पूजा को लेकर इसलामपुर जगदम्बा द्वारा से लेकर बड़ी दुर्गा स्थान तक युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर बाजार मे फुटकर दुकानदारों के द्वारा स्थानीय प्रशासन से कुछ समय कि मांग कि गयी। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों के द्वारा विरोध किया गया। लेकिन कुछ अपनी अपनी दुकानों को स्वत:हटा लिया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा मेला को लेकर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इसलामपुर बाजार मे फल सब्जी ठेला एवं गुमटी दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई होती थी। जिसके कारण स्थानीय प्रशासन के द्वारा गुरूवार को अतिक्रमण हटा दिया गया है। शांति समिति के बैठक मे सदस्यों के द्वारा अतिक्रमण हटाने कि बात कही गई थी। इधर फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि हमलोग सभी दुकानदार उर्दा बाजार मे टैक्स रूप ठिकेदार द्वारा रोजाना पैसा लिया जा रहा है। उसके वावजूद इसलामपुर नगर परिषद हमलोगों को स्थायी जगह नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि हम लोग रोजाना सब्जी बेचकर अपने परिवार एवं बाल बच्चों का पेट पालते हैं। इसलिए सरकार को हम लोग के प्रति भी सोच रखनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने में इसलामपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार , राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित काफी संख्या पुलिस बल शामिल थे।