नालंदा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सरकारी स्कूल की बदहाली का मामला सामने आया है। बिहारशरीफ प्रखंड के पेड़का गांव के सरकारी स्कूल का भवन जर्जर रहने के कारण बच्चे नीजी मकान में पढ़ने को मजबूर हैं। गांव के ग्रामीण आसीफ मलिक ने बताया कि गांव के बच्चे पढ़ाई के प्रति काफी उत्सुक हैं। वे समय पर स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल का भवन गिरने के डर से उन्हें नीजी मकान में एक छोटे से कमरे में बैठकर पढ़ना पड़ता है। स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका नाहीद प्रवीन ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक साल पहले भी स्कूल में पढाई के दौरान छत का कुछ हिस्सा गिर गया था, जिससे कुछ छात्र घायल हो गए थे। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। स्कूल के अलावा, गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी परेशानी होती है। स्कूल जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। बच्चे खेतों के रास्ते स्कूल जाते हैं। बरसात के दिनों में बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस खबर के माध्यम से जानकारी मिली है। वे इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेंगे।
Related Stories
April 5, 2024