नालंदा। मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब बिहार शरीफ,पटना आर्यन एवम जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेसलिटी हॉस्पिटल पटना , इनर व्हील क्लब बिहार शरीफ के द्वारा कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन टेक्निक पर ट्रेनिंग व सेमिनार आयोजित किया गया, जिसका विधिवत शुरुआत रोटरी क्लब बिहार शरीफ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा सचिव डॉ आशुतोष कुमार, रोटरी पटना आर्यन के अध्यक्ष डॉ किशोर झुनझुनवाला,सचिव अमर कुमार सिन्हा,परियोजना चेयरमैन डॉ अजय कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ रवि चंद कुमार,विद्यालय के चेयरमेन रंजीत प्रसाद सिंह, प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा, उप प्रचार्या शबाना परवीन, इनर व्हील अध्यक्ष रश्मि कुमारी व सचिव रश्मि रानी के द्वारा समग्र रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग चार सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और मेदांता मेडिकल टीम व रोटरी सदस्यों को मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया गया।मेदांता से आए डॉ किशोर झुनझुनवाला ने बताया कि सी .पी.आर.एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान, हृदय मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में खून पंप नहीं कर सकता है। उपचार के बिना मृत्यु मिनटों में हो सकती है। सीपीआर में मरीज की छाती पर दबाव बनाया जाता है जिससे ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। इसी संदर्व में संजीव कुमार सिन्हा व डॉ आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा सीपीआर के जरिए इस समस्या को कम किया जा सकता है।यदि कार्डियक अरेस्ट के पहले कुछ मिनटों में मरीज को सीपीआर दिया जाए,तो मरीज के जीवित रहने की संभावना को दोगुना या तिगुना हो सकती है। परियोजना चेयरमैन डॉ अजय कुमार ,डॉ रवि चंद कुमार व डॉ शशि भूषण कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सी. पी.आर.एक प्रकार का मेडिकल थेरेपी है। इस थिरेपी की मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। केवल हार्ट अटैक या फिर सांस लेने में दिक्कत के वक्त ही नहीं बल्कि उसका उपयोग और भी कई जगहों पर किया जा सकता है जैसे अगर किसी व्यक्ति को करंट लग जाता हो, पानी में डूब जाने पर सांस चलना बंद हो जाती है तो उस समय भी सी.पी.आर.देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा।कार्यक्रम में मंच संचालन रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्मिता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण सिंह, डॉ शशि भूषण कुमार, डॉ अजय कुमार (पैथो), प्रमोद कुमार, अनुज राणा, आर्यन देव, मुकेश कुमार, संजय कुमार,शोभा रानी, डॉ स्मिता, रजत रस्तोगी, शिक्षक सेंसी राकेश राज, वंदना कुमारी, विजय कुमार वर्मा, ऋषिकेश कुमार व अन्य शिक्षकगण, विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
Related Stories
December 6, 2024