
नालंदा:- बुनियादी साक्षरता परीक्षा का रविवार को नालंदा में आयोजन किया गया। जिसमें बिहारशरीफ प्रखंड में कुल 1385 परीक्षार्थी शामिल हुयीं। जिसमें महादलित से 280, दलित से 175 और अल्पसंख्यक से 930 परीक्षार्थी शामिल हुयी। हालांकि इस परीक्षा में कुल 1400 परीक्षार्थियों के शामिल होना था लेकिन 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। परीक्षा को लेकर बिहारशरीफ में कुल 14 केंद्र बनाये गये थे। बिहारशरीफ प्रखंड के केआरपी सुरंजना कुमारी ने बताया कि नवसाक्षर परीक्षा अच्छे माहौल में संपन्न हुयी। इस परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हुयी। महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें शिक्षा सेवक तालीमी मरकज के द्वारा केंद्र पर महिलाओं को साक्षर किया जाता है जिसके बाद छह माह के बाद परीक्षा लिया जाता है और उसके बाद महिलाओं के साक्षर होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस मौके पर शिक्षा सेवक शाहिना कैश, मो आजाद आलम, चांद सुल्ताना, टोला सेवक सत्यदेव कुमार बेसरा, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थें। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने काई केन्द्रो का निरीक्षण किया।