नालन्दा:- हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़री पंचायत के प्रतिनिधि रौशन कुमार ने शराब के नशे में अपने माता-पिता को पीटा। पीड़ित माता-पिता इंदु देवी और मिथिलेश प्रसाद इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित पिता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने जमीन का बंटवारा कर लिया था। रौशन कुमार शराब के नशे में आए दिन उनके साथ मारपीट करता है। कल देर रात रौशन कुमार शराब के नशे में आया और जमीन बंटवारे को लेकर उनके माता-पिता को गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर रौशन कुमार ने अपनी माता इंदु देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आए पिता मिथिलेश प्रसाद को भी रौशन कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।जबकि इस तरह की शर्मनाक हरकत एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है रौशन को मुखिया प्रतिनिधि हो कर अपने ही घर में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। घटना की सूचना मिलने पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा।