
नालन्दा:- स्थानीय टाउन हॉल, बिहार शरीफ मे विश्व शान्ति दिवस के मौके पर राज विद्या केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तक “स्वयं की आवाज” के लेखक श्री प्रेम रावत जी का शांति संदेश वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया और दिखाया गया। उन्होंने अपने सरल संदेश में कहा कि शांति की सबको जरूरत है। क्यूँ जरूरत है? क्यूँकि यह मनुष्य की अपनी जरूरत है। जैसे प्यास, जैसे भूख जैसे नींद, जैसे स्वांस, वैसे ही शांति है। क्योंकि इसके बिना – सबकुछ होने के बाद भी मनुष्य के पास कुछ भी नहीं है। इनका सन्देश टाइमलेस टूडे एप, प्रेम रावत औफीसीयल यू ट्यूब , अंजन टीवी एवं अनेक माध्यम से देखा व सुना जा सकता है। इस कार्यक्रम का लगभग पांच सौ लोगों ने लाभ लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्या सागर, रामानन्द, प्रमोद कुमार, डॉ विंदेश्वरी प्रसाद, रीता कुमारी आदि लोगों ने योगदान दिया।