नालन्दा:- रहुई प्रखंड के सोसंदी गांव में तीज के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियों तालाब में डूब गई। जिससे दो की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चियों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। मृतकों में जयगोविंद बिंद की 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी और लंबू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी है।बताया जाता है कि गांव के बच्चे मूर्ति विसर्जन को लेकर डोमिनिया खंधा स्थित तालाब गए हुए थे। विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी चली गई और डूबने लगी। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े और तीन बच्चियों को बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को पानी ज्यादा गहरा होने के कारण बचाया नही जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गई । खुशियां के माहौल चंद मिनटों में मातम में बदल गया ।घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ , सीओ और थानाध्यक्ष गांव पहुंच कर कार्रवाई में जुट गए हैं।
Related Stories
September 22, 2024