नालन्दा:- हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । बदमाशों ने सिर और छाती में गोली मारकर हत्या की है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बेन थाना इलाके के कौआकोल निवासी मिथिलेश कुमार के 30 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है। वह बेन बाजार में अपना क्लीनिक चलाता था । उसके क्लीनिक में वर्षा नाम की एक नर्स है जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । अक्सर वह युवती को घर पहुंचाने और लाने के लिए उसके गांव आया जाया करता था। इस बात की भनक गांव वालों के साथ-साथ परिवार वालों को भी हो गया । सोमवार की रात भी वह युवती को छोड़ने उसके घर गया था । इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने झाड़ी में लाश देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी । तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। गांव में ऐसी चर्चा है कि दोनों को एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर उसकी हत्या की गई है । मृतक की मां भी युवती पर ही हत्या करवाने का आरोप लगा रही है। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है।
Related Stories
September 22, 2024