शहरी क्षेत्रों में बीते 48 घंटो में गोलीबारी की दूसरी घटना घटी
नालंदा : – सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के खप्पड़ कुआं इलाके में सोमवार की शाम आपसी वर्चस्व बनाए रखने को लेकर दबंगों ने घर पर चढ़कर दिन के उजाले में आठ राउंड फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज को सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों में दुबकना ही मुनासिब समझे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दबंगों का इलाके में दबंगई चलती है और इन दबंगों के द्वारा अक्सर अपने वर्चस्व को कायम रखने को लेकर बेकसूर लोगो के साथ मारपीट किया करते हैं। आज भी जब एक युवक पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था।तभी पूर्व से घात लगाए दबंगों ने बिना किसी कारण के मारपीट किया। परिजनों ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने घर पर चढ़कर बिना किसी के परवाह किए 8 राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। करीब 15 मिनट तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोक होता रहा। ग्रामीणों के द्वारा गोलीबारी का वीडियो बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वहीं इस घटना को लेकर सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया की दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
आपको बता दें कि शहर में बीते 48 घंटो में दूसरी बार गोलीबारी की घटना घटी है। इससे पूर्व शनिवार की देर रात खंडक मोड़ के समीप प्रेम प्रसंग को लेकर गोलीबारी हुई। और दूसरी घटना सोमवार देर शाम की है सोहसराय थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है। दोनो थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार गश्ती जारी है। फिलहाल दिनो ही घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।