नालन्दा:- शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला और शहर को भी पुरी तरह स्मार्ट बनाने की कव्वाली चल रहा है। वहीं सड़क किनारे कूड़े का अंबार जमा रहना स्मार्ट सिटी के क्रियाकलापों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है । मामला वार्ड 43 कटरा नदीमोड़ का है जहाँ नगर निगम के सफाईकर्मी गली मोहल्ले से कुडे उठाकर सड़क किनारे जमा कर देते है और सप्ताह तक वो कूड़े वहीं पड़े रहते है। जिस कारण कूड़े से बदबु उठना चालू हो जाता है जिससे आने जाने वाले रहागीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटरा नदीमोड़ निवासी मो० जुवैर ने बताया की उनके घर के सामने नगर निगम के सफाईकर्मियों के द्वारा कूड़ा जमा कर एक सप्ताह छोड़ कर उठाव किया जाता है जिस कारण कूड़े से उठने वाले बदबु से यहां पर के लोग परेशान है। नगर निगम के आलाधीकारी को फोन पर सुचना देने के बाद सफाईकर्मी आते भी है तो वो सिर्फ खानापूर्ति करते हुये उपर के पल्सटिक पन्नी को चुन कर उठाव कर चले जाते है। मगर जिस गंदगी से बदबु उठता है उसका उठाव जल्दी नही करते है जिस कारण यहा पर रहने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । शहर स्मार्ट हुआ लोगों के घरों से नगर निगम कूड़ा उठाने का टैक्स भी वसूलना शुरू कर दी है मगर आज भी सफाईकर्मी अपनी मनमानी करते रहते है जिसका खमियाजा यहा की जनता को भुगतना पड़ रहा है आखिर क्यों ?
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024