
बिंद (नालंदा):- प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित माँ महारानी मंदिर के निकट पीसीसी ढलाई सड़क व नाला निर्माण का उद्घाटन शनिवार को नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास मद से मां महारानी मंदिर के निकट से जाने वाली सड़क में 4 लाख 64,100 रुपये की लागत से सड़क ढलाई संपन्न कराया। उदघाटन के दौरान फुल मालाएँ पहनाकर सांसद का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद सांसद ने अठारह भुजाओं वाली माँ महारानी का दर्शन किया। सांसद ने कहा कि विकास योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन के लिए वे स्वयं शतत प्रयासरत हैं। आज पूरे राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास करने का काम किया है। हर घर नल जल, घर-घर शौचालय, गांव-गांव पक्की सड़क,राज्य में पूर्ण शराबबन्दी, आदि कार्यक्रम जमीन पर देखे जा रहे है। आज राज्य में कानून का राज्य है। आने वाला समय में बिहार विकास के मामले में अव्वल होगा। इस अवसर पर प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष विपिन चौधरी, बुद्धदेव प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, संजय जमादार, पप्पू पांडेय, श्रवण पासवान, राजाराम प्रसाद, सर्वेंद्र पांडेय, चुन्नु पांडेय, नवल चौधरी, राजा कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।