नालन्दा:- रहुई प्रखंड के मोहल्ला पचासा में बिजली विभाग के लोग जांच करने आए थे इसी क्रम में कुसुम देवी के घर बिना पूछे घर में घुस गए उस समय कुसुम देवी अपने घर में स्नान कर रही थी अचानक गाली गलौज करते हुए अपने घर में घुसते देखा बोली घर में कोई मर्द नहीं है हम स्नान कर रही हूं फिर भी कुसुम देवी की बात न मानकर घर में घुस आए उस समय कुसुम देवी अर्धनग्न अवस्था में थी इनके घर के अलावा दूसरे घर के महिला लोग भी खाना बनाकर उस समय स्नान कर रही थी उन लोगों के साथ भी इसी तरह के घटना घटी बिजली विभाग के लोग जाति सूचक गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोगों को बिजली चोरी में फंसा देंगे घटना घटने के उपरांत डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने ग्रामीण महिला पुरुष जनता को लेकर भागन बीघा ओ पी थाना पहुंचे और कुसुम देवी के साथ-साथ ग्रामीण महिला पुरुष द्वारा एक लिखित आवेदन भागन बीघा ओ पी थाना को दिया गया जिसमें बिजली विभाग के लोग को मुदालय बनाया गया है। आगे दोनों नेताओं ने कहा कि मोहल्ला पचासा के लोग प्रत्येक महीना बिजली बिल जमा करते आ रहे हैं फिर भी बिजली विभाग द्वारा झूठा आरोप लगाया जाता है दूसरे राज्य में 200 यूनिट तक फ्री कर दिया गया है सरकार से मांग करते हैं कि दूसरे राज्य के तर्ज पर बिहार राज्य में भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली बिल कर दिया जाए। इस मौके पर रामाशंकर पसवान मनोज पासवान अखिलेश पासवान मोहन पासवान धर्मवीर पासवान इन्द्रासनी देवी प्रमिला देवी बच्ची देवी पार्वती देवी श्रवन रविदास माला देवी तेतरी देवी उषा देवी मन्ती देवी आदि लोगों पर स्थित थे ।
Related Stories
December 6, 2024