संवाददाता:- कन्हैया कुमार पांडेय
बिंद (नालंदा):- प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में लोहिया स्वच्छता मिशन बिहार अभियान पेज -2 के तहत ठोस और तरल अवशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन हेतु हर घर पिछले दिनों डस्टबिन वितरण किया गया था जो वार्ड वासी से कचरा उठाव के लिए शूल्क बसूली को लेकर बीडीओ प्रीतम आनंद के नेतृत्व में बिन्द और लोदीपुर पंचायत का प्रखंड समन्वयक और प्रवेक्षक के साथ बैठक किया गया। बीडीओ ने बताया कि दोनों पंचायत के हरेक घर से कचरा उठाव किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक घर से 30 रुपए महीने शूल्क लेना है। जिसके लिए इसके प्रति ग्रामीणों के बीचों जागरूक करना है। इसके लिए ग्रामीणों के बीच जागरुक करने कि जरुरत है। इस मौके पर ग्रामीण ने शूल्क जमा किए।