संवाददाता:- कन्हैया कुमार पांडेय
बिंद (नालन्दा)। प्रखंड क्षेत्र के जहाना पंचायत स्थित छतरपुर गाँव के वार्ड संख्या 8 में पेयजल की गम्भीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत है कि विभाग में अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। भजन यादव, शिव कुमार यादव, रामकुंडल यादव, अजीत यादव, राधीन यादव, स्वार्थ यादव, हिरदेव यादव, नबुले यादव सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि वार्ड संख्या आठ स्थित में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से करीब चार महीनों से पेयजल का मोटर खराब होने के कारण लोगों के घरों में वाटर सप्लाई नहीं किया जा रहा है। वही जहाना पंचायत के सरपंच सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले चार से महीने नल जल का मोटर खराब हो गया है, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य को दी गई थी। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नही हुआ है। महिलाओं का कहना है कि ठप पड़े नल जल योजना को देखने वाला भी कोई नही है। ग्रामीणों ने बताया कि पीने एवं घर के जरूरत के लिए पानी दूसरे टोला से लाना पड़ रहा है। वही सरपंच का आरोप है कि मोटर बनवाने के नाम पर वार्ड सदस्य द्वारा अधिकांश घर से सौ रूपये की चंदा भी बसुली गयी। लेकिन आज तक मोटर ज्यौं के त्यौं खराब पड़ी है। इस ओर ना तो जनप्रतिनिधि का ध्यान है और ना ही विभाग का। ग्रामीणों की माने तो मोटर खराब होने से चार महीने से करीब 150 घरों में जलापूर्ति बाधित है। मोटर बंद रहने के कारण जंक भी खा रही है। वही वार्ड संख्या 7 के ग्रामीण सुनीता देवी, बबीता देवी, बच्ची देवी, सकुंती देवी, सोनखा देवी, गौरी देवी का कहना है कि हर घर में नल-जल का टंकी तो लगाया गया है लेकिन कभी भी पानी नहीं आया है। सभी लोग दुसरे वार्ड से पानी लाने के लिए मजबूर है। और बताया कि वार्ड संख्या 7 में मोटर चालू रहने के बाबजूद भी आधा घरों में पानी पहुंच रही है और आधा घरों में एक बुंद भी पानी नहीं पहुंच रही है।