बिहार शरीफ । जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव के समीप 6 अगस्त को हुई लूटकांड का नालंदा पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और लूटे हुए सामानों को बरामद कर लिया गया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 6 अगस्त को अस्थावां थाना में पीड़ित मंटू कुमार ने आवेदन दर्ज कराया था कि वह अपने दुकान बंद कर बरबीघा से मोटरसाइकिल से अपने घर कोनन जा रहे थे। इसी दौरान कोनन पुल के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक दिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर मंटू कुमार के साथ मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की और जिला आसूचना इकाई बिहारशरीफ के सहयोग से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर ली। आरोपितों की पहचान शेखपुरा जिला के रहने वाले विवेक कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है। और अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता एवं अपराधिक इतिहास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।साथ ही आरोपितों के पास से लूटे हुए सामानों में मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।