नालन्दा:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में अधिष्ठापित टेलीफोन लाइन की समीक्षा करते हुए गैर जरूरी टेलीफोन कनेक्शन का विधिवत संबंध विच्छेद कराने का निदेश दिया गया। कार्यालयों में विद्युत लोड एवं विद्युत उपभोग की भी समीक्षा करने को कहा गया। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित जिला में अद्यतन 74 मामलों को निष्पादित किया गया है। अगस्त में प्राप्त अद्यतन 58 मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया। मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित प्रश्नों का उत्तर ससमय प्रेषित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों में उच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का ससमय निष्पादन एवं अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024