बिहार शरीफ : श्रृंगारहाट स्थित संस्कार आर एस स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से प्रथम वर्ग की छात्राओं के लिए श्री कृष्ण एवं राधा परिधान प्रतियोगिता तथा चतुर्थ से दसम वर्ग तक भजन गायन एवं वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण एवं राधा के रूप में सजकर विद्यालय प्रांगण को गोकुल के रूप में परिवर्तित कर दिया। प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों के पहनावा सर्वोकृष्ट रहा। विद्यालय प्राचार्या सोनी कुमारी ने छात्राओं के बीच रहकर राधा कृष्ण संवाद सुनकर उन्हे प्रोत्साहित करने का काम किया। विद्यालय निदेशक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि युग परिवर्तन की बाग डोर हमारे नौनिहालो के हाथों में है। अतः वे गीता में दिए उपदेश का अनुसरण कर भारत को एक गौरवशाली राष्ट्र बनाये। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका , नाज, नजरीन, आरती,निशु, रेनू,सुबोध,विकास एवं समस्त शिक्षकगण का सहयोग प्रशंसनीय रहा। समस्त विद्यालय परिवार ने अपनी ओर से नगरवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। एवं समस्त शिक्षकगण का सहयोग प्रशंसनीय रहा। समस्त विद्यालय परिवार ने अपनी ओर से नगरवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।