बिहारशरीफ : मगध होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ रामनारायण प्रसाद डॉ अशोक कुमार ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षित क्षेत्र कर्मचारी का शिक्षक दिवस के अवसर पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में हमेशा गुरुजनों ने जो सिखाया है उसे जीवन में उतारने का काम करेंगे गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। विगत 6 वर्षों में हम लोगों ने शिक्षकों से बहुत कुछ सीखा है समझा है तथा अनुभव प्राप्त किया है आने वाले समय में यह अनुभव हम लोग के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ,डॉ सुधीर कुमार, डा तनुजा कुमारी ,डा रामजी प्रसाद, डा अरविंद प्रसाद ,डा राधा रमण, डा दयाल ,डॉ धनंजय कुमार देव, डॉ सचिन कुमार ,डॉ शशि कुमार, डॉ निखिल कुमार ,डॉक्टर निहित कुमारी ,डॉ सौरभ प्रकाश ,डॉ श्वेता भारती ,डॉ सोनाली ,डा रजनीकांत ,डॉ मानस ,डा दिलीप, डा प्रिंस ,डा रामाश्रय ,डा ज्योति रंजन सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहें।
Related Stories
September 22, 2024