NALANDA :- बिहार राज्य खादी ग्रामोउद्योग के द्वारा मलमास मेला में लगाए गए उद्यमी बाजार में 141 स्टाल लगाए गए हैं। जिनमे एक से बढ़कर एक विभिन्न वस्तुओं की स्टॉल लगाए गए हैं जिसकी खूबसूरती देखते बन रही है खादी ग्रामोउद्योग में खादी के कपड़े, सिल्क साड़ियां,बंडी, पेंट ,तोलिया, सिल्क साड़ी, खादी शीट के कपड़े का स्टाल लगाया गया है। खादी के कपड़े लेने पर 30 प्रतिशत की छुट दी जा रही है। इसी प्रकार मधुबनी की पेंटिंग आदि सूट गमछा, धोती, पैंट, पैजामा, चुंदरी का स्टाल लगाई गई है। जो लोगों को खूब भा रही है। इसी प्रकार मनीषा कुमारी महाविहार के द्वारा बांस का बना ज्वेलरी बाक्स, पेन स्टोन बॉक्स ,पूजा का डलिया, ग्लोब लैंप ,फूल गमला है।80 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की सामानों की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि बांस की नकासी से बनाए गए यह वस्तुएं बिहार म्यूजियम, खादी मॉल, मौर्या लोक आदि प्रमुख स्थानों पर सामानों की बिक्री की जाती है। इसी प्रकार मशरूम प्रोडक्ट स्टॉल जिसमें मशरूम की बिस्कुट, भुजिया, नमकीन, मशरूम चाकलेट, मरूआ शामिल है। इसी प्रकार ज्योति प्रकाश के द्वारा चूड़ी लहटी, जयपुरी ब्रास ,सीप दुल्हन, सेट चुड़ी तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के द्वारा लेदर जूता, चप्पल, एक से बढ़कर एक खूबसूरत चप्पल लगाई गई है। यह सभी स्टॉल मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, वैशाली, पटना, गया आदि स्थानों से लोग आकर इस मलमास मेले में सामानों की बिक्री कर रहे हैं। वही इस मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें प्रदर्शनी के माध्यम से शराबबंदी, दहेज हटाए, महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के उत्थान योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये जा रहे हैं। इसके अलावे जूट से बनाए गए विभिन्न प्रकार के खूबसूरत हैंड बैग जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।वही राजू की स्टॉल में ही लिट्टी चोखा का भी लोग आनंद उठा रहे हैं। इसके अलावा इस स्टाल में चटपटी अचार के मसालेदार अचार की बिक्री खूब हो रही है।