NALANDA :- रहुई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में जर्जर पुल से नीचे गिरकर पंचाने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जर्जर पुल को बनवाने की मांग करते हुए जमकर बबाल काटा ।
मृतक की पहचान शेरपुर गांव निवासी संजय पासवान के 19 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक इतासँग गाँव जा रहा था तभी शेरपुर गांव के पास पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वह पंचाने नदी में गिर गया और डूबने से युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नए पुल की निर्माण को लेकर शव को सड़क पर रखकर रहुई बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।और जमकर हंगामा भी किया। सूचना पाकर रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया ।
Related Stories
December 8, 2024