
NALANDA :- पिछले 29 मई को जिला प्रशासन द्वारा रामचंद्रपुर बाजार समिति के अवैध दुकानों पर बुल्डोजर की करवाई से घबराए व्यापारी 1 जून से सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि चौथे दिन शहर के मेयर से मिलकर और हाईकोर्ट द्वारा स्टे ऑर्डर आने के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की थी । मगर पिछले एक सप्ताह पूर्व कोर्ट के ही निर्देश दुकानों के कागजात की जांच के लिए करीब 180 दुकानदारों को पुनः नोटिस कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है । नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर व्यापारी घबराए हुए है । इस कारण शुक्रवार को महापौर अनीता देवी के नेतृव के एसडीओ से मिलकर अपनी बात रखी। एसडीओ ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जो भी आदेश आएगा उसे व्यापारियों को बता दिया जायेगा । किसी भी तरह के निर्माण को तोड़ने के पूर्व एक सप्ताह का समय दिया जायेगा । वहीं मेयर ने अब इस मुद्दे पर वरीय पदाधिकारी से मिलकर समस्या को रखने की बात कही । फल मंडी संघ के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि पिछली बार आश्वासन दिया गया था कि कोई कारवाई नहीं होगी । बावजूद नोटिस दिया जा रहा है । हमलोग इस जगह पर 40 साल से व्यापार कर रहे है । अब हमलोगो को उजाड़ने की साजिश चल रही है । मौके पर मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, रामावतार प्रसाद , निरंजन कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे ।