NALANDA :- दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ला में रविवार को रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पूर्व जिप सदस्य की पिटाई करते हुए उन्हें गोली मार दिया। जख्मी दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी किशोरी पासवान के 52 वर्षीय पुत्र विमल पासवान को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। थाना पुलिस घटना से अनजान है।
अधेड़ को गोली दाहिने जांघ में लगी है। घटना का कारण शराब बेचने का विरोध करना बताया जा रहा है।
जख्मी ने बताया कि वह बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान सर्वोदय नगर मोहल्ला के गली में पूर्व से घात लगाए शराब धंधेबाज टिंकू पासवान व उसके सहयोगियों ने उन्हें जबरन रोक लिया।
फिर लाठी डंडे से पिटाई करने लगा। मारपीट के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गए। वे लोग बदमाशों पर 3 राउंड फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है । जख्मी के ऊपर भी कई अपराधिक मामले दर्ज है । गोलीबारी की घटना हुई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है ।