NALANDA :- रहुई नगर पंचायत में बुधवार को बोर्ड की सामान्य बैठक किया गया बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा किया गया। नगर आयुक्त तरणजोत सिंह ने कहा कि रहुई नगर पंचायत के लगभग हर वार्डों में नली-गली जहां पर आवश्यकता है वहां योजनाओं का चयन किया गया है इसके अलावा मुख्यमंत्री के सामाधान यात्रा के दौरान दिए जो कुछ लोगों के द्वारा जो आवेदन दिए थे उनके सामाधान के लिए भी योजनाओं का चयन किया गया है और तालाब में छठ घाट बनाने के लिए निर्णय लिया गया है पूरे नगर पंचायत को नलजल योजना से अच्छादित करने के लिए 1 करोड़ 79 लाख का स्टीमीट बनाकर विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अभी बोर्ड के द्वारा योजनाओं का चयन किया गया है उसमें बहुत सारे योजनाओं पर इंजीनियर ने काम करके स्टीमीट बना लिया है और जल्द ही आगे की टेंडर में भेज के काम करवाने की कार्यवाई करेंगे। ओहि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने कहा कि माननीय नगर आयुक्त द्वारा बोर्ड कि बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है जल्द से जल्द किया जायेगा, इस मौके पर मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी, उपमुख्य पार्षद अनिल पांडेय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधी अलवेला राय, कार्यपालक प्रभारी पदाधिकारी जयकुंडल प्रसाद, रेणु देवी ,परमानंद चंद्रवंशी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।