NALANDA :- नालंदा में देर शाम से लापता एक युवक का शव बुधवार की सुबह सड़क पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी खंधा के समीप कपसियावा- हिलसा मुख्य मार्ग का है। मृतक कपसियावां गांव निवासी स्वर्गीय राम भजन पासवान का (30) वर्षीय पुत्र राजीव पासवान है।राजीव पासवान के भाई पिंटू पासवान ने बताया कि उसका भाई राजमिस्त्री का काम करता था। हिलसा बाजार से काम कर वह घर साइकिल से लौट रहा था। इसी बीच गांव आने वाली सड़क के तुलसी खंधा के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजन ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल के टक्कर से राजीव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे इलाज के लिए न ले जाकर, वहीं सड़क पर छोड़ बाइक सवार फरार हो गया। मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स भी घटना के बाद क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था, जो अब भी मौके पर पड़ी हुई है। सुबह ग्रामीण जब काम को लेकर खेतों की ओर निकले तो उन्हें राजीव पर नजर पड़ी, इसके बाद शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई। राजीव के शव मिलने की सूचना जैसे ही घरवालों को प्राप्त हुई, परिजनों की चित्कार गांव में गूंजने लगी। राजीव पासवान 06 भाई एवं 01 बहन में तीसरे नंबर पर था। राजमिस्त्री का काम कर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। साल 2011 में उसकी शादी हुई थी इसके बाद 4 बच्चे हुए, पिता की मौत के बाद अब उन बच्चों की परवरिश को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Related Stories
September 22, 2024