NALANDA :- राष्ट्रीय लोक जनता दल का तीन दिवसीय राजनीति शिविर शुक्रवार से अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में शुरू हुआ। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर की। उद्घाटन भाषण में श्री कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने जनता के बीच वादा करके जो जनादेश प्राप्त किया था ।उस वादे को भूल कर अपने स्वार्थ के लिए राजद के साथ मिला गये हैं।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हमेशा वे जनता के बीच जाकर 15 साल पूर्व के जंगल राज के बारे में बता कर लोगों को अपनी ओर करते रहे लेकिन अब राजद के साथ मिलकर जनता के बीच कौन सी बात लेकर जाएंगे और कौन सी बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि कभी आता है और कभी चला जाता है लेकिन वह अपने आप को नहीं दिखते हैं यह भी किस तरह से अपना करवट बदलते हैं। उन्होंने कहा कि विरासत को बचाने के लिए हम हमेशा काम करते रहे हैं और करते रहेंगें। उन्होंने कहा कि विरासत बचाने के लिए हमारा पार्टी हमेशा काम करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधने के दौरान कुछ पुराने यादों को दोहराते हुए कहा कि जब जदयू कमजोर हुआ था तो तब हम लोगों ने साथ देख कर मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2009 में जब लोकसभा का चुनाव हुआ तब जदयू की स्थिति कैसी थी यह लोग जानते हैं इतना ही नहीं 2020 में भी जदयू किस तरह विधानसभा में कामयाबी प्राप्त किया इसके बारे में भी बिहार की जनता जानती है। जब 2020 में पुनः जदयू कमजोर हुआ तब उपेंद्र कुशवाहा जदयू में मिलकर उसे मजबूत करने का प्रयास किया लेकिन नीतीश कुमार ने अपनी कर्तव्य को भूल गए। उन्होंने कहा कि लालटेन हमें भाता नहीं है इसीलिए हम जदयू को छोड़कर नए पार्टी का निर्माण किये है। उन्होंने कहा कि यह दल विचारधारा पर चलने वाली दल होगा। जो दल विचारधारा पर नहीं चलता है उस दल की मजबूती खत्म हो जाता है। जिस तरह से जदयू अपनी विचारधारा को भूल कर आज जनता के बीच खाली डिब्बे की तरह है। श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी बनने के बाद वह गांव-गांव में विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान जिस समय उन्हें गांवों में खुला समर्थन जनता को मिला। उन्होंने कहा कि जनता मुझे समर्थन कर रही है और मैं महापुरुषों का संदेश भी जनता के बीच कायम रखा हूं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले राजद को अपवित्र मानते थे लेकिन राजद अभी किस गंगा के पानी में स्नान किया है कि वह पवित्र हो गया है। उन्होंने कहा कि जदयू ने राजद के साथ हाथ मिलाने का काम किस समय किया उस समय से बिहार में क्राइम जमकर बढ़ गया है। यह वर्तमान बिहार सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है क्योंकि जदयू ने जिसे उत्तराधिकारी बनाने का घोषणा किया हुआ।वह कितना पढ़ा लिखा हुआ है यह जनता जानती है यह भ्रष्टाचार का घोतक है। उपेंद्र कुशवाहा ने न्यायपालिका पर चर्चा करते हुए कहा कि न्यायपालिका में एससी, एसटी व अतिपिछड़ा जाति के जज अपवाद में होंगे क्योंकि पूर्व से बैठे लोग अपने उत्तराधिकारी को ही बहाल करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह केंद्र सरकार में मंत्री थे तब न्यायपालिका के संबंध में आवाज उठाये थे। उपेंद्र कुशवाहा ने जाति जनगणना पर समर्थन देते हुए कहा कि वे जाति जनगणना के संबंध में पूर्व से ही समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना पूरे देश में होना चाहिए। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणविजय सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जितेंद्रनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, फजल इमाम मल्लिक, सुभाष कुशवाहा, मदन चौधरी, भगत प्रसाद सिंह, महेंद्र बैठा, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, विनोद निषाद, मदन चौधरी, वरिष्ठ नेता इंजीनियर शंभूनाथ सिन्हा, प्रशांत पंकज,पार्टी के प्रदेश महासचि सब प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, बसंत चौधरी, अशोक मेहता, चंदन बागची, कौशलेंद्र मिश्रा, मंजेश शर्मा, रेखा गुप्ता, श्वेता सुमन सहित अन्य उपस्थित थे।